DARK ROOM

                DARK ROOM

Introduction:-
 The dark room is very important place in the radiology department of a hospital,nursing home or a private x-ray clinic खराब x-ray film's का कारण काफी हद तक dark room में अपनाई गई गलत तकनीकी होती है, न कि खराब x-ray tube, exposure & radiographic technique. Dark room में पूर्ण अंधकार न होकर safe illumination होना आवश्यक हैं, dark room को processing room भी कहा जाता है।

Location :- 
Dark room का location radiology department में basement में या x-ray machine room के पास होना चाहिए, जिससे कि film को transport करने में आसानी हो, dark room ऐसी जगह बना होना चाहिए, जहाँ कम से कम light पहुॅचे, किसी भी परिस्थितियों में dark room गर्म व शीतलयुक्त basement में नही होना चाहिए।

Size and installation of the dark room:- Dark room का size 100 square feet floor space और 11 feet ceiling height होनी चाहिए, जिससे सभी उपयुक्त उपकरण आसानी से dark room में आ सके, इन उपकरणों में loding banch processing tank e.t.c.

Processing solution का निर्माण हमेशा processing room से भाहर होना चाहिए तथा इस कार्य के लिए भी जरूरत की चीजें भी बाहर ही रखनी चाहिए।

        -: BUILDING ESSENTIAL:- 

1. Protective agent radiation:-
Dark room radiography room के पास होने के कारण radiation से सुरक्षित होना अति आवश्यक है, अतः dark room की दीवारों पर lead equivalence films को fogging से बचाने में समर्थ होना चाहिए। दीवार के ऊपर lead की layer या कोई अन्य पदार्थ जो 1.5 mm.lead की मोटाई का radiation बचाव 100 kilovolt पर कर सके,
प्रयोग किया जाना चाहिए।

2. Floor:- 

आसानी से साफ होने वाली तथा टिकाऊ तथा न फिसलने वाले एवं रासयनिक प्रभाव से सुरक्षित फर्श का उपयोग करना चाहिए।

 3. Wall Covering :- 
( दीवार की परत) Dark room की दीवारों का काला होना आवश्यक है, अतः dark room में color का चुनाव यह देखकर कर हैं कि जो safe light का अधिकतम प्रकाश reflexion कर सके, तथा dark room की दीवारों पर रसायन रोधी परत होनी चाहिए, जैसे-paint, varnish, Concrete or ceramic tiles.

4. Ventilation :-
 Dark room में कभी खिड़की (windows) नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि इन्हें light proof बनाना कठिन होता है, dark room में ventilation के लिए intact-outtact fan का उपयोग करते हैं, जिससे हवा अन्दर और बाहर आ जा सकती हैं, यह fan लगाने से room में घुटन नहीं होती हैं।

5. Electric wiring :-
 Dark room में processing solution water Pipes damp(नम,आर्द) floor & wet finger's के आस-पास बिजली के तार नहीं होने चाहिए, अतः इन्हें सुरक्षित ढंग से रखना चाहिए, तथा सभी धातु वाली वस्तुओं को earthing कर दिया जाना चाहिए।

6. PASS BOX:-
Pass box हमेशा loding banch के पास स्थित होना चाहिए, Passbox में दो प्रकाश रोधी एवं x-ray proof दो door's होने चाहिए तथा यह दोनो यह एक साथ नहीं खुलना चाहिए तथा passbox को expose तथा unexposed film's के लिए दो भागों में बांटते है।

7. Entrance :-
 सबसे साधरण entrance अकेला केवल प्रकाशरोधी दरवाजा है, जिसमें अन्दर से बन्द करने की व्यवस्था होनी चाहिए, अन्य प्रकार के entrance में दो दरवाजे होते हैं, जिसकी व्यवस्था इस प्रकार होती है, कि एक दरवाजा तभी खुलता है, जब दूसरा पूर्णतः बन्द हो जाता हैं। अतः यह प्रकाशरोधी दरवाजे की तरह कार्य करता हैं।

8.ILLUMINATION :-
 Dark room में तीन प्रकार का illumination होना चाहिए।

(१) Safe light :-
 Dark room में प्रकाश की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिसमें आसानी से काम किया जा सकें, तथा वह film पर fogging न करे, safe light में उपस्थित filter उपयुक्त light प्रदान करते है। safe light और film's के बीच कम से कम 1-2 meter का distance होना चाहिए, तथा bulb उतने ही वाट का लगाना चाहिए, जितने उसके cover पर लिखा हो, प्राय: 15 watts से कम का bulb प्रयोग करना चाहिए।

Checking the safeness of safe light :-
 Safe light की समय-समय पर जाँच करते रहना चाहिए, इसके लिए dark room में unexposed film पर धातु का सिक्का रख देते हैं, अब safe light को भिन्न-भिन्न समय के लिए 30 second, 1 minute, 2 minute तथा 4 minute के लिए भिन्न-भिन्न पर जलाते है, उस exposure समय को लिख लेते है, जिससे सिक्के की outline हल्ली सी process करने पर बनती है,
तथा यही अधिकतम समय होता है, जो बिना fogging के safe light में काम करने में लगाया जा सकता है, एक unexpose film की अपेक्षा expose film आठ गुना ज्यादा sensitive होती है, अतः exposure के बाद फिल्म को चुने गये समय के 1/10 वे समय से अधिक safe light में नहीं expose करना चाहिए।

(ii) Genral illumination :-
 सफाई व solution बनाने हेतु सामान्य प्रकाश की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

(iii) Radiographic illumination:- fluorosence illumination की व्यवस्था गीली film's को देखने के लिए होनी चाहिए, तथा यह illumination wasing compartment के ऊपर होना चाहिए, जिससे solution एक दूसरे से न मिले।

Dark room के दो part होते है।

(i) DRY SIDES

(ii) WET SIDES

(i) Dry Side :-

 Dry Side के अन्तर्गत loding banch, cassettes रखने के लिए जगह, films रखने के लिए जगह, films hangers को टॉगने के ब्रेकेट तथा बेकार पेपरों के लिए dustbin आदि प्रमुख हैं। dryside भी पूरी तरह dark होना चाहिए, और loding, unloding banch से 1.5 meter safe light fit रहती है, जिसका color mostly red होता है, Dark room की walls black paints से paint होना चाहिए, तथा scatterd Radiation से film को protect करने के लिए paint में 0.25 m.m. lead equvalance mix किया जाता है, black paint light को पूरी तरह absorb करता है, और बहुत कम reflect करता है, अतः films पर light लगने की सम्भावना बहुत कम होती है, dark room का floor चिकनाई रहित होना चाहिए।

( २) WET SIDES:-

Dark room के wet side में film processing की जाती हैं, जो two type की होती हैं।

(A) Manual processing

(b) Automatic Processing:-

Processing solution सूखे powder या liquid रूप में मिलते है, जिसमें उपयुक्त मात्रा में water मिलाकर उन्हें तैयार किया जाता हैं, इसे ठीक से मिलाने के लिए दो stirring (प्रभावशाली) की आवश्यकता होती हैं. एक fixer के लिए तथा दूसरा developer के लिए, thermometer का उपयोग solution
का ताप मापने तथा उपयुक्त ताप का पानी मिलाने के लिए किया जाता हैं।

Wet side का मुख्य उपकरण processing tanks होता है, साधारण प्रकार के tank में तीन खाने होते हैं. इसमें से एक सिरे पर स्थित compartment की
developing तथा दूसरे सिरे को fixing के लिए प्रयोग करते हैं, तथा मध्य वाले का उपयोग rinse एवं wash के लिए किया जाता है, तथा इसे running water
से जुड़ा होना चाहिए, तथा यह prosessing tank Mo, C, Ni को Mix करके बनाया जाता हैं।
Fixing tank का आयतन developing tank की अपेक्षा दो गुना होना चाहिए, क्योकि fixing में developing की अपेक्षा दो गुना समय लगता हैं, washing tank का आयतन fixing tank से दो गुना होना चाहिए, क्योकि washig में लगने वाला समय fixing time की अपेक्षा दो गुना होता हैं, तथा rinsing तथा washing tank में पानी नीचे तली से आना चाहिए, तथा ऊपर से बहकर बाहर जाना चाहिए।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ