INTENSIFYING SCREEN


      Intensifying Screen:


यह एक ऐसा devise है, जिसका use cassette में किया जाता है, यह cassette में pair में पाई जाती है, एक front screen तथा दूसरी back intensifying screen कहलाती है, यह screen cassette पर incident होने वाले x-ray photon को light photon में change करती है। Film के silver bromide crystal photographic reasponc incress करने के लिए इसमें flurocent material का use किया जाता है।

प्रतिदीप्ति उत्पन्न करने वाले पदार्थ:-

1 ) यह x-ray photon को light photon में convert करती है। 

( (2) X-ray photon को other atomic radiation (विकरणशील रेडियशन) में convert करने के लिए film में emulsion layer की photographic image को बनाने के लिए screen responceble होती है, यह short time में film को black बनाती है, और अधिकतर cassette में intensifying screen pair में पायी जाती है, एक intensifying screen front और एक back पर fit रहती है, इसे क्रमशः front और back screen कहते हैं, intensifying screen पर पड़ने वाली x-ray किरण का लगभग 30% भाग screen से क्रिया करता है, लेकिन patient के body से निकलने वाली total x-ray का 3.6% भाग ही latent image के निर्माण में भाग लेता है।

Total radiation का 1% भाग front screen द्वारा 1% प्रत्येक emulsion की परत में तथा 0.6% radiation back screen द्वारा absorb किया जाता है।
 Intensifying screen इस तक पहुंचने वाले radiation के लिए amplifier का work करती है।

Intensifying screen का use करने से patient को कम विकिरण मिलता है, तथा radiographic contrast भी अच्छा आता है।

In pair:-
 Intensifying screen cassette में हमेशा pair में पायी जाती है, एक Intensifying screen front पर तथा एक back पर पायी जाती है. Intensifying screen film की emulsion layer पर black layer बनाती है, जिससे film को expose होने के लिए maximum speed लगती है, 1st screen thinly coated रहती है, इसमें fluorescent material की thin Player coated रहती है, यह लगभग 2m.m. thick रहती है, 2nd Screen thick coated होती है, जिससे वह fluorescent substent की density को penited कर सकती है।
Internal Structure of Intensifying screen :
अधिकतर Intensifying screen में four layer पायी जाती है।

(1) Protactive layer (super coating)

(2) Phosphor layer

(3) Reflective layer

(4) Base

     (1) Protactive layer (super coating):-

 यह transparent layer 15-25um (micro meter) thick होती है, तथा यह X-ray film के सबसे पास स्थित होती है, तथा यह screen को खरोचों से रक्षा प्रदान करती है, यह cellulose के compound को polymer के साथ mix करके बनायी जाती है।

Function :- 
1. यह Posphor layer को protection देती है।
 2. यह phosphor layer को surface provide करती है।
 3. इसमें screen को damage किए बिना आसानी से clean किया जा सकता हैं।

           (2) Phosphor layer:- 

The Active layer of the X-ray intensifying Screen जो X-ray पड़ने पर light उत्सर्जित करती है, इसकी thickness 150-300um होती है, यह calcium tungestate की बनी होती हैं, जो x-ray को light photon में convert करती है, Screen speed तब बढ़ती है, जब Phosphor layer मोटी होती है।

Phosphor layer में निम्न गुण होने चाहिए।

( 1 ) यह high atomic number वाली होनी चाहिए, जिससे x-ray से Reaction की संभावना अधिक हो।

( 2 ) यह  x-ray से क्रिया के फलस्वरूप अधिक प्रकाश निकालने वाला होना चाहिए। 

 (3) x-ray से निकलने वाला प्रकाश proper wave length का होना चाहिए।

(4) उत्तेजित होने पर प्रकाश का लगातार निकलना कम से कम होना चाहिए।

Phosphor की तरह use होने वाले पदार्थ
(A) Calcium tungstate
(B) Zink sulfide
(C) Barium lead sulfate
(D) Rare earth godolinium, lanthanum and yitrium

          (3) Reflective layer


Phosphor layer और base के ऊपर एक thin Layer reflactive layer पायी जाती है, यह लगभग 25um होती हैं, यह magnesium oxide or titanium dioxide की बनी होती है, जब x-ray phosphor से क्रिया करता है, और phosphor
crystal सभी दिशाओं में फैल जाते है, बहुत से light photon back screen की तरफ जाने लगते है, जिससे उनकी photographic activity कम होने लगती हैं।

                    (4) Base :- 
Base card board और plastic का बना होता है, यह लगभग 10 माइल्स मोटा होता है, और phosphor layer को support देता है, यह intensifying screen की last layer होती है, यह chemically active नहीं होती है, यह flexible और नमी रहित होती है।

    Type's of Intensifying screen:

(1) High speed intensifying screen
(2) High defination intensifying screen
(3) Graduated intensifying screen
(4) Standerd intensifying screen

   (1) High speed intensifying screen:-
 
Screen Speed साथ Special feature देती है, उसे high speed intensifying screen कहते हैं। Example:- Calcium Tangstan.

(2) High defination intensifying screen:- 

    screen image Sharpness a fine detail लाने के लिए इसका use किया जाता है।

 (3) Graduated intensifying screen:-

 screen surface Intensification factor को
Decreas करने के लिए graduated intensifying screen का use किया जाता है।

 (4) Standerd intensifying screen:-

 Medium fast intensifying Screen standerd regular और par speed कहते हैं, यह radiography image के लिए दोनों तरफ से समान कार्य करती है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ