M.L.C. ( MEDICO LEGAL CASE)

 
M.L.C. (medico legal case) Radiography 


Introduction:- 

M.L.C. radiography के अन्तर्गत ऐसे patient के X-ray आते हैं, जिनका accident हुआ हो, और जिनकी F.I.R. Police station में दर्ज रहती है, इसके अर्न्तगत उन patient के X ray लिए जाते, जो murder, crim में involve रहते हैं. इसमें दोषी patient के सभी right joints या left joint के सभी x-ray लेकर age verification किया जाता है, confusion देखकर patient की सही Age को confirm कर उसे court द्वारा age के according सजा दी जाती है।


Example: 
जैसे कोई patient person खुद को 14 साल या उससे कम का बताता है, तो उसे court द्वारा बाल सुधार में भेजा जाता है, लेकिन age confirm होने पर उसे 15-16 साल के बाद court द्वारा सजा सुनाई जाती है।



M.L.C. radiography करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।

( 1 ) Prescription letter पर police station और T.I. की seal और Signature देखकर ही x-ray करना चाहिए। 

 (2) Patient aggressive हो सकता है, अतः उसे proper handle करना चाहिए।


(3) Patient के साथ T.I. या head constable साथ में होना चाहिए। 

(4) Patient का x-ray करते समय proper factor देना चाहिए, जिससे film Repeat न की जा सके।

(5) अगर महिला patient हैं तो उनका x-ray ten days rules को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ