CT scan generation

 C.T. generation:- C. T. की four generation है, जो निम्न है।


(1) First generation :- Rotate / translate / Pencil beam

(2) Second generation :- Rotate / translate, narrow fan beam

 (3) Third generation :- Rotate / Rotate wide fan beam

(4) Fourth generation:- C.T. scanner rotate stationary



FIRST GENERATION 

CT Scan सबसे पहले सन 1971 में Godfrey Hounsfield द्वारा introduce की गई थी। यह ब्रेन की स्टडी के काम आनेFirst generation ct scanner


इस जनरेशन में एक ही एक्सरे सोर्स होता था तथा एक्सरे डाटा कलेक्ट करने के लिए एक ही एक्सरे डिटेक्टर होता था | कोर्स तथा डिटेक्टर के दूसरे से दृढ़ता से जुड़े होते थे | इस जनेरेशन में काम से आने वाली एक्सरे बीम पेंसिल बीम होती थी | इसमें ट्यूब डेटक्टर (tube detector) मूवमेंट ट्रांसलेट रोटेट (translate-rotate) प्रकार की थी। ट्रांसलेशन में एक्सरे समान्तर प्रोजेक्शन के सेट प्राप्त करने के लिए एक्सरे ट्यूब पेशेंट के एक साइड से साइड में मूवमेंट करती हैं। इसके बाद ट्यूब एक छोटे से एंगल पर रोटेट होके दूसरी साइड में ट्रांसलेट करती है।


यह प्रोसेस एक प्रोजेक्शन के लिए होता हैं तथा तब तक रिपीट की जाती हैं जब तक 180 प्रोजेक्शन ना हो जाये । इस ट्रांसलेट रोटेट ज्योमेट्री के कारण इस जनरेशन को ट्रांसलेट रोटेट स्कैनर कहते हैं | फर्स्ट जनरेशन ct scanner में केवल 2 डिटेक्टर काम में लिए जाते थे, जो एक्सरे ट्यूब के सामने दूसरी साइड पर लगे होते थे | ये दोनों डिटेक्टर पेशेंट को पर करके आने वाली एक्सरे को डिटेक्ट करती थी तथा एक बार में इमेज की 2 स्लाइस बनती थी।teteteorbe |




(2) Second generation:- 

Second generation translate rotate type aft eft, su unit 3 detector use किये जाते है, जो कि liner array में arrange थे, इन three detector की वजह से x-ray beam की उपयोगिता बढ़ जाती है।




(3) Third generation:- 

Third generation scanner use होता था, उसमें detector की संख्या बढ़ा दी गई थी, तथा यह detectors rotate system पर आधारित थे। जैसे कि x-ray tube और detectors array दोनों ही rotate होते थे. इस generation में जो array use किये जाते थे, वह एक circle में arranged होते थे, जिसका central focal spot पर होता था, इसमें जो x ray beam use में लाई जाती थी, उसे collimated कर fan beam के रूप में use में लाते थे, इसमें generation में लगभग 750 detector उपयोग में लाये जाते थे।


(4) Fourth generation scanner :-

 fourth generation में जो scanner use किये जाते है, उसमें केवल motion होता है, hage tube rotate करती है, लेकिन detectors move नही करते हैं, इसमें सारे detector एक ring में arrange होते है, जो कि patient के चारों तरफ स्थित होता है, इस scanner में जो x-ray tube rotate करती है, वह detectors के circle के अन्दर rotate करती है, इसमें जिस x-ray beam का use किया जाता है, वह fan beam कहलाती है, इस fan beam का rotation 360° के कोण पर होता है।




Data Presentation:- 

C.T. scan image are analoge image cathode x-ray tube पर दिखाई देती है, इन pictures में अधिक danse tissue gray scan पर दिखाई देता है । जैसे:- skull में bone white color की तथा radio lucent gray shades में दिखाई देते है, इस shades की range window की width (चौड़ाई) के द्वारा बदली जा सकती है, जो tissue dance या thin होता है, उसकी density निकालने के लिए hangs field scall का use करते हैं, इस scall के अन्तर्गत प्रत्येक का एक fix भाव है।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ