FOGGING
Unexposed silver halide crystal developer के contrast के साथ किया करके film को धुंधला करते है, इसी धुधले पन को fog कहते है, अर्थात् fog वह undevelop density हैं, जो unexpose film developing दोरान present होती है, fogging अलग-अलग lable की होती है. fog lable high होने पर film के contrast में कमी आ जाती है, low density वाला aria fog के साथ mix हो जाता है, इसलिए low density rejoint को detect और diagnosis find करने में defficulty होती है।
Cause of fogg:-
Photogrphic fogg:
(1) Age fog :-
film की expire date निकल जाने पर भी उसे use करने पर Image में unsharpness आती है, जिसे age fog कहते है, इससे बचने के लिए film को expire date से पहले use करना चाहिए।
(2) Light fog :-
Light fog निम्नलिखित कारणों से होती है।
(A) Dark room में अधिक voltage की safe light use करने पर Unadvantage density cause होती है।
(B) Safe light में film को अधिक समय तक रखने पर light fog होता है।
(C) Develop करते समय बार-बार तथा लम्बे समय तक फिल्म देखने से।
(3) Radiation fog :-
Dark room में film पर scatter x-ray photon पड़ने पर film की image में अत्यन्त density उत्पन्न हो जाती है, जिसे radiation fog कहते है।
(4) Oxidation Fog :-
Film emulsion पर हवा का प्रभाव बार-बार तथा लम्बे समय तक film को देखने पर पड़ता है, तथा atmosphere की oxygen developer के contrast के साथ क्रिया करके oxidized (ऑक्सीकरण) कर देती है।
(5) Chemical fog
Chemical fog निम्न कारणों से होता है।
(A) film को लम्बे समय तक developer में छोड़ने पर
(B) Developer high temperature
(C) Developer का गलत मिश्रण
(D) Developer के solution में मिलावट
(6) Backscatter fog:-
बिना screen film के प्रयोग के समय पिछली back Screen से मिलने वाले radiation से backscatter fogging होती है।
(7) Color fog :-
अपर्याप्त rinsing या कमजोर fixing (fixer) developer व Fixer का आपस में reaction.
1 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएं