HANGERS

       HANGERS


Introduction:-

 Film को processing के वक्त जिस metal के बने Structure में fit किया जाता है, उसे hanger कहते है, इसका use निम्न कारणों से किया जाता है।

(1) film को support देने के लिए,

(2) Handling के वक्त emulsion layer को safe रखने के लिए,

 (3) Tank में एक से अधिक film को अलग-अलग रखने के लिए।

Types of hanger's:- 

hanger's निम्नलिखित four type's के होते है।

(1) Tension hanger

(2) Channel type hanger

(3) Hanger bar's & clip's

(4) Dantal hanger

(1) Tension hanger:- 

Tension hanger stainless steel और metal की frame के बने होते है, जो film की plane surface पर touch नही करते है, चारों corner पर एक plates लगी रहती है, जिसमें से निचली दोनों plates direct frame से जुड़ी रहती है, और ऊपरी दोनो plates spring bar से attach रहती है।

जिससे film में tension बना रहता है, hanger पर film को load करते वक्त पहले दोनों clip's पर film को attach करना पड़ता है, और बाद में निचली दोनों clip's पर film को लगाना चाहिए, जिससे film tension के साथ hanger में लगी रहे है।

Advantage:- 

(A) इसमें film को dryer में आसानी से लगाया जा सकता है।

 (B)Channel type hanger की अपेक्षा इसे आसानी से clean किया जाता सकता है।

(C) Film processing के समय emulsion layer damage नहीं होती है।

(D) यह ज्यादा costly नहीं होती हैं।

(2) Channel type hanger:- 

इस Hanger मे double structure होता है। जिसमे दो groove लगे होते हैं, जो दोनो ऊपरी सिरे पर लगे होते हैं, Hanger के top पर metal की plate लगी रहती है, जिसमें से film के insert (घुसेड़ना) करके इसे close कर दिया जाता हैं।

Advantage:-

 इसमें film को आसानी से load किया जा सकता है।

Disadvantage:-

 (1) Processing के वक्त film के किनारे का भाग
develop नही होता है।

 (2) Drying के वक्त भी film को hanger से निकालना पड़ता है, क्योंकि यह किनारों पर dryer नहीं होती है।



 (4) Hanger bar's & clip's :-

Hanger bar's & clips का उपयोग film को Support देने के लिए किया जाता है, bars में लगे clips को film size के अनुसार adjust किया जा सकता है channel hanger में डालने से पहले film को bar और clip में लगाया जाता
है, और drying के वक्त फिर से Attach कर देते है।

Advantage:-

 (1) यह adjustable होते है।

(2) यह टिकाऊ रहते हैं।

(3) इसमें किसी भी size की films को fit किया जाता है।


    (4) Dantal hanger :- 

इसका use dental radiography की processing में किया जाता है, यह hanger steel का बना होता है, जिस पर highly police (आरक्षी) surface लगी रहती है.. processing के वक्त film का नाम वाला रेपर एक side में attach करते हैं. और उसी की दूसरी side में film को attach करके film processing की जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि एक से अधिक dental film रहने पर patient को confusion न हो।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ