MR ANGIOGRAPHY (MRA)

             MR ANGIOGRAPHY 


यह एक ऐसी technique है जिससे कि image को acquire करने के लिए जो following spin nuclei है उसमे, high signal दिया जाता है and sensory nuclei है उसमे low signal दिया जाता है जिससे कि blood vessels clear दिखे

Generally यह sequence GRE MRA के अंतर्गत आता है|

1. Black blood imaging इसमें radio frequency pulse को 180 डिग्री पर extend करते हैं तथा 90 degree पर replaced करते है

2. Bright blood imaging इस type's कि image में blood bright दिखते है
TYPES OF MRA

Two types के MR angiography होते है -

TIME OF FLIGHT MRA (TOF MRA)

यह technique command only incoherent GRE pulse sequence कि help से होता है

जिसमे कि TR व flip angle के combination के कारण structure के background tissue clear नही दिखता है लेकिन spin nuclei में high signal होता है जिसके कारण वह हमे clear दिखता है

इसकी help से हम artery व veins flow, brain and neck peripheral vessels का अध्यन कर सकते है|

PHASE CONTRAST MRA (PC MRA)

Phase contrast coherent GRE pulse sequence कि help से use किया जाता है

इसमें भी tissue के background का suppression होता है लेकिन इस sequence में बाकि pulse sequence के compare में time ज्यादा लगता है

यह flow sensitive होता है तथा flow को एक साथ image का निर्माण करता है। करके

TOF MRA तीन TYPE'S से होते है

1. 2D TOF
2. 3D TOF
3. Motsa (multiple overlapping thin slab acquisition)

2D TOF

यह slice by slice acquisition है venogram देखने के लिए

3D TOF

इसमें हम tissue कि पूरी volume को प्राप्त कर सकते है और यह arteries को देखने के लिए करते हैं

MULTIPLE OVERLAPPING THIN-SLAB ACQUISITION (MOTSA)

इसमें बहुत सारे advantage होते हैं जो 2D large area cover करता है तथा 3D high resolution प्राप्त करता है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ